भाकियू अराजनैतिक ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की पंचायत

0
8117

 

अवधनामा संवाददाता

 गोंडा । भाकियू अराजनीतिक जिला अध्यक्ष गोंडा शिवराम उपाध्याय के नेतृत्व में रमवापुर (पिपरा भिटौरा) पर एक पंचायत की गई इस पंचायत में एसडीएम सदर के प्रतिनिधि अशोक शुक्ला ने उपस्थित पुलिस बल व कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा बैनामा कर्ता गलत कर रहा है इसकी जांच करवा कर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही गन्ना विभाग की डीसीओ के प्रतिनिधि राम रतन ने बताया क्रय केंद्र पिपरा भिठौरा बजाज चीनी मिल से अलग करने का प्रस्ताव आया है शीघ्र ही इस प्रस्ताव को आगे भेज दिया गया है वही जिलाध्यक्ष शिवराम उपाध्याय ने बताया किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाना और उनका समाधान करना ही संगठन का मुख्य लक्ष्य है इसकी पूर्ति के लिए संगठन हमेशा तत्पर है बस जरूरत है आप सभी के सहयोग की। इस अवसर पर सदानंद दुबे, दयाराम वर्मा, कृष्णराज धर दुबे, संत शरण बर्मा, ओम प्रकाश गुरशरण, जगन्नाथ शुक्ल, जियालाल, महेश गुप्ता, सालिकग्राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here