अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। प्रमुख समाजसेवी राजीव ठाकुर ने आज प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राजीव ठाकुर ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बडा पुण्य कार्य होता है। इसके अलावा जैन मिलन परिवार के लोगों ने भी प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।
राजीव ठाकुर ने कहा कि मानव सेवा बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को समाज के निराश्रित, जरूरतमंद लोगों की सामर्थ्य अनुसार सेवा करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के लिए अपने अन्दर भाव जागृत रखना चाहिए। डीपीआरओर आलोक शर्मा एवं आयकर अधिकारी शेर सिंह राणा ने भी प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर निराश्रितों व जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।
लोक कल्याण समिति के सचिव शीतल टण्डन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों से प्रभु जी रसोई निरन्तर संचालित है तथा रसोई में उच्च गुणवत्ता का भोजन तैयार कर वितरित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि लोग अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बड़े बुजुर्गों की पुण्यतिथि व अनेक कार्यक्रमों के अवसर पर यहां आते हैं और गरीब लोगों को भोजन वितरित करते हैं। इस अवसर पर शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, रेखा सिंह, रिचा सिंह, रजत ठाकुर, अभय जैन, विशाल चंद जैन, अमित जैन, अतुल सिंघल, मुरली खन्ना, भोपाल सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।