दुबई में सम्मानित हुए मवई के लाल डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी

0
63

 

 

अवधनामा संवाददाता

विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में ऑटिज्म पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी लेखन के मिला प्राइड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड
सम्मान के बाद अयोध्या में हुआ भव्य अभिनन्दन
अयोध्या। देश की सबसे बड़ी होम्योपैथी स्टार्ट अप कम्पनी बर्नेट के सीईओ डॉ नीतीशचंद्र दुबे के संयोजन में दुबई में तीन दिवसीय विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 25 से अधिक देशों के 250 से ज्यादा होम्योपैथी चिकित्सकों व अभिनय, राजनीति,खेल व सामाजिक जीवन से जुड़ी नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में 40 चिकित्सकों को भिन्न क्षेत्रों में प्राइड ऑफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी समारोह में अयोध्या की मिल्कीपुर तहसील के गांव मवईकला के निवासी और जनपद के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी को ऑटिज्म और होम्योपैथी विषय पर हिंदी में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी, सांसद दिनेश लाल यादव, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, पूर्व सीसीएच अध्यक्ष डॉ राम जी सिंह द्वारा संयुक्तरूप से सम्मानित किया गया।विश्व मंच से अयोध्या  में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर व दुबई में बन रहे सबसे बड़े मंदिर के निर्माण व श्रीकृष्ण के कर्मयोग के आदर्श को सम्मेलन के विषय से सम्बद्ध करते हुए डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी का अभिवादन विश्व समुदाय के हृदय में उतर गया। डॉ त्रिपाठी ने डॉ नीतीश के संयोजन में होम्योपैथी को विश्वमंच तक ले आने को समय के भाल पर खींची गई स्वर्णिम रेखा बताया जो पूर्व के प्रयासों के लिए आत्मावलोकन व वर्तमान के लिए संकल्प की प्रेरणा और सिस्टम को ऑटिज्म की रिग्रेट अवस्था से वापस पूर्ण चैतन्य की संजीवनी की  तरह सिद्ध होगा क्योंकि यह एक तरफ तो जर्मनी के एक सामान्य मूर्तिचित्रकार के पुत्र हैनिमैन की होम्योपैथी की स्थापना तो भारत के एक गांव कल्याणपुर से संकल्पना लेकर निकले वर्तमान के डॉ नीतीश की होम्योपैथी को सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाने की परिणति के संकल्प की यात्रा भी है। सम्मेलन में डॉ नीतीश ने होम्योपैथी विषयों के हिंदी में लेखन को लेकर होम्योपैथी की जनजागरूकता में डॉ उपेन्द्रमणि के योगदान की भी भूरि भूरि प्रशंसा की।
सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने भारत को होम्योपैथी में विश्व मे अग्रणी देश बताया, पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी ने अपने ही घुटने के प्रत्यर्पण को होम्योपैथी से टालने का अनुभव सुनाया। अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने होम्योपैथी को अपनी फिटनेस का सहयोगी, अक्षरा सिंह, क्रिकेटर श्रीसंथ, हरभजन सिंह,मो अजहरुद्दीन सांसद मनोज तिवारी, सांसद दिनेश लाल यादव ने भी होम्योपैथी से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर किए।
सांसद मनोज तिवारी के तिरंगा गीत के साथ तिरंगे के साथ 200 नए होम्योपैथी उत्पाद भी लांच किए गए और लेखन प्रतियोगिता के चयनित लेखों की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर यूएस के डॉ डाला उलमेन, यू के के प्रो रोनाल्ड जार्ज मोरे,रूस के डॉ सर्जी, जर्मनी के डॉ वेट्रिक्स, हंगरी की डॉ अन्तकोवलिक, ब्राजील की नियोनि बोनामिन, कनाडा के एना गोलगो आदि उपस्थित रहे।
सम्मेलन से लौटने पर डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी का अटल पैरामेडिकल में ब्रेन एबिलिटी विषय पर व्याख्यान के बाद समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया गया। संयोजक डॉ शशिर मिश्र ने कहा अयोध्या जनपद का परचम दुबई में लहरा कर डॉ उपेन्द्रमणि ने हम सभी को गौरवांवित किया है। इस अवसर पर डीएमआईटी निदेशक अजय तिवारी, लक्ष्मीनारायण शुक्ल डिग्री कालेज के प्रबंधक प्रभात शुक्ल, राजनेता रामसजीवन, डॉ ओमप्रकाश सिंह, सुनील तिवारी, हरिश्चंद्र शर्मा, एडवोकेट विजयशंकर पांडेय, डॉ एस एन पांडेय, कमलेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष, बालेन्द्र भूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here