राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हुए नीलम एवं उर्वशी

0
195

अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष भर में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए नियुक्त प्रतियोगिताएं प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाती हैं। पहले जनपद स्तर पर चयन होकर प्रतिभागियों के नाम राज्य स्तर पर भेजे जाते हैं फिर वहां उनकी संबंधित विषय वस्तु पर प्रस्तुति होती है वहां प्रदेश भर के हर जिले के प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देते हैं जिनकी सबसे अच्छी प्रस्तुति होती है उनका चयन करके राज्य स्तर पर सम्मान किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वर्ष 2021 22 का आदर्श पाठ योजना उत्कृष्ट सम्मान नीलम जैन को एवं कला,क्राफ्ट पपेट्री में उत्कृष्ट सम्मान उर्वशी गुप्ता को डाइट ललितपुर से प्रदान किया गया।किसी कारण बस इनका सम्मान राज्य शैक्षणिक संस्थान उत्तर प्रदेश पर नहीं हो पा रहा था तो इनका सम्मान प्रस्तुति पत्र डाइट को राज्य शैक्षिणक संस्थान उत्तर प्रदेश से भेज दिए गए हैं । उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिला शिक्षण संस्थान ललितपुर में बुलाकर डायट प्रवक्ता कीर्ति शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया।इस तरह की प्रतिभागिता से जनपद का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन होता है एवं जो शिक्षक वहां से पुरस्कृत होकर आते हैं वे अपने कार्यशैली को दूसरे शिक्षकों से आदान प्रदान करते है इससे शिक्षक एक दूसरे से आपस में सीखते हैं प्रेरित होते हैं और विद्यालय में उसे लागू करते हैं जिससे बच्चों की शैक्षिक संप्राप्ति होती है। विगत दिनों में कला क्राफ्ट पपेट्री में अभिलाषा चौधरी एवं दीप्ति जैन का भी राज्य स्तर पर सम्मान हुआ है। राज्य पुरस्कार से सम्मानित ह्रदेश गोस्वामी जी का फिल्म निर्माण प्रतियोगिता जो कि एक नई विधा फिल्म निर्माण में राज्य स्तर पर चयन हुआ है आगे आगामी कुछ दिनों में उन्हें भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद की यह नहीं मिसाल है कि जहां के शिक्षक अपना योगदान फिल्म निर्माण तक में दे रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here