- बेहतर स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए खेलों को करें दिनचर्या में शामिल* डॉ अनिंद्य सिन्हा
अवधनामा (सोनभद्र/सिंगरौली) सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम अंतर्क्षेत्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसके तहत पुरुषों के लिए 8 किलोमीटर तथा महिला प्रतिभागियों के लिए 2.5 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी |
इस प्रतियोगिता में एनसीएल की 13 परियोजनाओं व इकाइयों से 65 पुरुष व 33 महिला कर्मियों ने भाग लिया | पुरुष श्रेणी में जयंत से जगत वैश्य प्रथम, मुख्यालय से ईश्वर प्रसाद वैश्य द्वितीय तथा केंद्रीय कर्मशाला से महली कच्छप तृतीय स्थान पर रहे । महिला श्रेणी में अमलोरी से तृप्ति पूरी व लता गुप्ता क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से गीता धुरवे ने तृतीय स्थान हासिल किया |
टीम चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में टीम निगाही विजेता तथा केंद्रीय कर्मशाला की टीम उपविजेता रही तो वहीं महिला वर्ग में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की टीम प्रथम व अमलोरी द्वितीय स्थान पर रही
प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे | उन्होंने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी और पहली बार एनसीएल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जताई | डॉ सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेता टीमों व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया | डॉ सिन्हा ने बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास के लिए दिनचर्या में खेल व व्यायाम के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि एनसीएल ने खेलों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया है और अपने कर्मियों को मानक के अनुरूप बेहतरीन खेल सुविधाएं व उपकरण मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है |
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(निगाही) हरीश दुहान, परियोजना के विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई के महासचिव, एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
Also read