अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने जनपद में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा , महर्षि विद्या मंदिर कुछेछा एवं कलौलीतीर में बने अस्थाई शरण स्थलो का मुआयना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने राहत कैम्पों में पहुँचकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें भोजन ,पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाएं आदि समय से उपलब्ध हो रही है अथवा नहीं? इसके बारे में उन्होंने लोगों से जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वयं भोजन वितरित किया। सभी राहत कैंपों में एलईडी स्क्रीन के बाद माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को वहां मौजूद सभी बाढ़ पीड़ितों तथा अन्य लोगों द्वारा सुना व देखा गया।
जिलाधिकारी ने राहत कैम्पो के निरीक्षण के दौरान सभी लोगो को समय से भोजन , बच्चों को दूध मिल रहा है अथवा नही ,के बारे में जानकारी ली। बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉपी किताब वितरित कराया गया तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए अध्यापकों की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया । कहा कि समय-समय पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए । पशुओं को चारा पानी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 05282-222365, 222330 पर भी किसी भी प्रकार की समस्या पर अवगत कराया जा सकता है। जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अस्थाई शरण स्थल में प्रभावित लोगों के पहुंचने की अपील की।
इस दौरान सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चद्र ,बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री बृज किशोर गुप्ता तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read