एनडीआरएफ के जवानो ने किया पानी से घिरे लोगों का  रेस्क्यू

0
94

 

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर :  एन०डी०आर०एफ० के कमांडेंट  मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० ने हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी के जलस्तर बढ़ने से आई भीषण बाढ़ में घरों में फंसे हुए लगभग 08 लोगों बच्चे और महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला । इसी क्रम में प्रशासन द्वारा बनाए फूड पैकेट को भी एनडीआरएफ द्वारा बेतवा के किनारे बसे गांव में फूड पैकेट भी बांटे गए और लोगों को जरूरी सहायता पहुंचाई गई ।
रेमेडी डांडा, कुछेछा सूरजपुर, सिरडा, राठ तिराहा गांव जो बाढ़ से काफी ज्यादा प्रभावित थे यहां पर एनडीआरफ टीम द्वारा लोगों को फूड पैकेट बांटे गए।
राठ मोड़ पर बने राहत कैंप के पास दो बाइक में एक दुर्घटना होने पर उस में घायल लोगों का प्रथम उपचार करके एनडीआरएफ ने उन्हें अस्पताल भेजा  ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here