अवधनामा संवाददाता
सीओ तालबेहट इमरान अहमद के निर्देशन में पूराकलां पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में पैदल गस्त के दौरान थानाध्यक्ष पूराकलां ओमबाबू तिवारी मय हमराही के साथ कस्बा पूराकलां भ्रमणशील थे तभी भौङेले तिराहा के पास एक महिला जो कि अर्द्धविक्षिप्त थी, कुछ लोग वहां पर महिला को घेरे हुए थे। भीड़ देखकर, थानाध्यक्ष पूराकला द्वारा लोगो को दूर हटाकर महिला का.मीना चतुर्वेदी से उसका नाम व पता पूछवाया तो वह अपना परिचय देने में असमर्थ थी। जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी तालबेहट को दी गई। क्षेत्राधिकारी तालबेट इमरान अहमद द्वारा महिला थाना अध्यक्ष तालबेहट को उक्त महिला की काउंसलिंग करने व वन स्टॉप सेंटर 181 रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया। महिला को प्राथमिक उपचार देकर वह मोरल पुलिसिंग का प्रयोग करते हुए। उसे खाना खिलाकर उसके घर परिवार का पता किया गया। महिला द्वारा बताया गया की प्रतापगढ जाने के लिए ट्रेन में बैठने के चलते वह ललितपुर आ गयी जहां से बस द्वारा पूराकला उतर गयी। प्रतापगढ़ स्थित उसके पति से संपर्क किया गया, तथा बताये गये पता के अनुसार फोन के माध्यम से महिला उपरोक्त के परिवारीजन व उसके पति राज कुमार यादव से सम्पर्क किया गया तथा फोन के माध्यम उसके पति को बुलाकर मंगलवार की रात समय करीब 9 बजे सुपुर्दगी में दिया गया अर्द्धविक्षिप्त महिला सुनीता उम्र 35 वर्ष, उपरोक्त को उसके परिजनो से मिला दिया गया। परिजन अत्यन्त प्रसन्न थे तथा सकुशल सुनीता को लेकर अपने घर के लिये रवाना हुए।
Also read