अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। कमरियाबाग स्थित किंग जार्ज इण्टर कालेज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा के अभिनय की ऐसी छटा बिखेरी कि सभी आनंदित हो उठे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज कॉलेज परिसर में धूमधाम से मनाई गया। प्री प्राइमरी कक्षा के नन्हे छात्र- छात्राओ ने जब श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में स्कूल में प्रवेश किया तो माहौल बदलते देर न लगी। बच्चों ने श्री कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य के अलावा मन मुताबिक प्रस्तुति दी। उनके बाल स्वभाव को देख कर शिक्षक भी आनंदित हुए बिना रह न सके। इनकी प्रस्तुतियों पर खुश शिक्षकों ने जमकर शाबासी देते हुए प्रशंसा की।
इसके ठीक बाद कॉलेज की प्रधानाचार्या रूमा तिवारी ने एक कहानी के क्रम में सभी बच्चों की इस बात की विधिवत जानकारी दी कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व क्या है, यह पर्व क्यों मनाया जाता है। साथ ही कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमे कर्म प्रधान होने व अन्याय के विरुद्ध सतत दृढ़ रहने की शिक्षा देता है। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहा।
Also read