बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

0
134

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । बारुन बाजार स्थित ओ एन एकेडमी विद्यालय में छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांध करके उनके दीर्घायु होने की कामना की जो कि छात्रों ने छात्राओं के आजीवन रक्षा करने की कसम खाई इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार उपाध्याय जी, विद्यालय अध्यक्ष रामगोपाल पांडे जी, प्रबंधक धर्मपाल पांडे जी, अभय पांडे, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे आज विद्यालय के मुख्य अतिथि विवेक कुमार उपाध्याय जी ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक होता है यह भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है इस त्यौहार का आध्यात्मिक महत्व के साथ ऐतिहासिक महत्व भी है हम लोगों को चाहिए कि सभी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लें। विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने बताया कि रक्षाबंधन का बहुत ही पुराना इतिहास है एक बार वामन अवतार भगवान विष्णु भक्त राजा बलि के साथ रहने के लिए विवश हो गए थे तब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाया और रक्षा सूत्र बांधकर भगवान विष्णु को अपने साथ ले गए इसलिए यह ऐतिहासिक महत्व का त्यौहार है और हम सब को बहुत प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रतिमा तिवारी विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश मिश्रा, रविंद्र पांडे, शिक्षिकाओं में अवंतिका श्रीवास्तव, शकुंतला मौर्या, कीर्ति, रूबी, शालू, किरन पूजा, पल्लवी आदि शिक्षक शिक्षिकाओ सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here