Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeEntertainmentएस्टी लॉडर इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ हाथ मिलाया

एस्टी लॉडर इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ हाथ मिलाया

लखनऊ – एस्टी लॉडर इंडिया ने अपने नंबर वन 1 सीरम एडवांस्ड नाइट रिपेयर के लिए उभरती बॉलीवुड स्टार और पूर्व मिस वर्ल्ड, मानुषी छिल्लर को ब्रांड के नए चेहरे के रूप में अपनाने की घोषणा की। मानुषी द्वारा किए जा रहे अभियान को पूरे भारत में डिजिटल तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। किसी भी ब्यूटी ब्रांड के लिए मानुषी छिल्लर की यह पहली साझेदारी है।
एस्टी लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक रोहन वजीरल्ली ने कहा “हम मानुषी का एस्टी लॉडर इंडिया परिवार में एडवांस नाइट रिपेयर के नए चेहरे के रूप में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। मानुषी छिल्लर प्रकृति की हर चीज में सुंदरता देखती हैं, उनके अंदर दूसरों की मदद करने की क्षमता है तथा लोगों के लिए समर्पित उनके व्यक्तित्व की हम सराहना करते हैं। जिस प्रकार मानुषी महिलाओं के लिए समर्पित हैं, उसी प्रकार हमारा ब्रांड महिलाओं की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है और मानुषी के द्वारा हम पूरे भारत में उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जुड़ सकेंगे।”
मानुषी ने कहा, “मैं एस्टी लॉडर ब्रांड और विशेष रूप से उनके नाइट रिपेयर सीरम का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही हूं, मुझे खुशी है कि मैं इस प्रतिष्ठित उत्पाद के साथ जुड़ चुकी हूं। कुछ सालों पहले ही मुझे एडवांस्ड नाइट रिपेयर सीरम के बारे में बताया गया था और मैं निश्चित रूप से चाहूंगी कि लोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए इस एडवांस्ड नाइट रिपेयर सीरम का इस्तेमाल करें।”
मानुषी स्किन केयर के प्रति बेहद सतर्क रहती हैं और यह अभियान उनकी सादगी तथा स्वच्छता के प्रति उनके इरादे को अगले स्तर पर लेकर जायेगा। एस्टी लॉडर एडवांस्ड नाइट रिपेयर सीरम में सिंक्रोनाइज्ड मल्टी-रिकवरी कॉम्प्लेक्स की विशेषता उपलब्ध कराई गई है जिस कारण से इस एक सीरम में सात सीरम की शक्ति समाहित है जो कि त्वचा को लगातार हाइड्रेट करता रहता है। यह त्वचा की महीन रेखाओं को कम करता है, त्वचा की टोन को मजबूत रखता है, त्वचा को मजबूत बनाता है, उसे चमक देता है एवं इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं और यह सब कुछ एक शानदार फार्मूला के साथ आता है जो बहुत तेजी के साथ त्वचा के अंदर पेनिट्रेट हो जाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular