Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeकुंडी खटखटाकर बीएलओ मांगेंगे आधार

कुंडी खटखटाकर बीएलओ मांगेंगे आधार

 

अवधनामा संवाददाता

वोटरकार्ड से आधार कार्ड जोड़ने का काम शुरू
पटहेरवा, कुशीनगर। वोटर कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य एक अगस्त से शुरू कर बीएलओ को जिम्मेदारी  सौप दी गयी है की वे वोटरों के पास जाकर आधार कार्ड से उनका वोटर लिस्ट जोड़वाये। बीएलओ अब वोटरों की कुंडी खटखटाकर आधार कार्ड मांगेंगे।
आयोग ने यह ब्यवस्था की है कि वोटरकार्ड से आधार कार्ड जोड़ा जाय जिसको लेकर  अभियान चलाया जा रहा है जो 1 अगस्त से शुरू हो गया है। औपचारिक रूप से इस अभियान की शुरुआत होने के बाद अब बीएलओ घर घर जायेगे। बीएलओ जहाँ भी जायेगे एक फार्म देगे इस फार्म में मतदाता को अपने अन्य विवरण के साथ आधार कार्ड नम्बर भी लिखना होगा। इसी भरे हुए फार्म के आधार पर मतदाता के वोटर कार्ड को आधार से जोड़ दिया जायेगा । इस तरह मतदातासूची में मतदाता का आधार कार्ड का नम्बर जुड़ जायेगा। फिलहाल यह अभियान इच्छानुसार है। मतदाताओ से नैतिक आधार पर अपने आधार कार्ड का नम्बर सम्बंधित फार्म पर लिखने की अपील की गयी है ताकि उनके वोटर कार्ड और आधार कार्ड जोड़ा जा सके। जिसके लिए बीएलओ की जिम्मेदारी दी गयी है। इस अभियान के तहत बीएलओ घर घर जायेगे और सम्बन्धित फार्म मतदाता को देगे तथा फार्म भर जाने के बाद वापस लेगे। तमकुही विधान सभा के सभी मतदाताओ का वोटर लिस्ट में नाम शामिल है जिनका आधार से जोड़ा जायेगा। इसी क्रम में लतवा मुरलीधर में वोटर आईडी से आधार कार्ड जोड़ने का कार्य करती बीएलओ कमलावती कुशवाहा।
आधार कार्ड लिंक न होने पर नही कटेगा नाम 
आयोग की ओर से यह साफ साफ कहा गया है कि यदि किसी का आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक नही है तो केवल इसी आधार पर मतदाता सूची से उसका नाम नही हटाया जायेगा। यह अभियान ऐच्छिक है  और इस दौरान लोगो को जागरूक किया जायेगा की वे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें।
वोटर की रहेगी सहूलियत
इसमे वोटर को को बड़ा फायदा होगा और वोटर कार्ड की डुप्लीकेशी पर रोक लग सकेगी। पहले वोटरों का नाम दो दो जगह दर्ज हो जाते थे आधार लिंक हो जाने के बाद यह समस्या समाप्त हो जायेगी। गलत तरीके से एक से ज्यादा वोट डालने की शिकायत आती रही है। अब यह समस्या समाप्त हो जायेगी नए तरीके से वोट में पारदर्शी आ जायेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular