अमरपुर पहुंच कर मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों से मिले पूर्व सांसद

0
217

अवधनामा संवाददाता

जमीनी विवाद को लेकर उपजे विवाद में चली गयी थी पूर्व प्रधान की जान

ललितपुर। बीते दिनों नरेन्द्रा एक्सप्लोसिव के कर्मियों व स्थानीय लोगों के बीच हुये विवाद में पूर्व प्रधान की आग से जलकर मौत हो गयी थी। इस मामले में पीडि़त परिवार को सांत्वना देने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डा.चन्द्रपाल सिंह यादव ग्राम अमरपुर में पहुंचे। यहां पूर्व सांसद ने पूर्व प्रधान भैय्यन यादव की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने परिवार को ढांढ़स बंधाते हुये घटना की निंदा की एवं पत्रकारों को बताया कि यह घटना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक सभ्य एवं जिम्मेवार व्यक्ति की जान चली गयी। यदि उनकी जमीन सम्बन्धित समस्या का समय से निस्तारण हो जाता तो आज यह घटना नहीं घटती, लेकिन आजकल प्रशासन, सरकार उद्योगपतियों, पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुयी है। जहां इस प्रकरण में नरेन्द्रा एक्सप्लोसिव की जमीन सम्बन्धित प्रकरण में प्रशासन ने अनावश्यक सक्रियता दिखायी, यदि यही सक्रियता पूर्व प्रधान के जमीन सम्बन्धित प्रार्थना पत्र जो कि तहसील में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में भी दिया गया था, उसमें दिखायी होती तो आज कानून पर लोगों का भरोसा बना रहता। लोकतंत्र में गरीब को भी अपनी बात रखने का न्याय पाने का अधिकार है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रशासन और सरकार से लोगों का विश्वास खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी घटना में लीपापोती करने में लगे हैं, जबकि घटना की पृष्टभूमि में जाकर और परिवारजनों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक रूख रखते हुये दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चारों तरफ से आबादी के बीच चल रही विस्फोटक फैक्ट्री को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों के साथ हर तरह के सहयोग एवं आवश्यकता हुयी तो आंदोलन की भी बात कही। पूर्व सांसद ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की एवं प्रशासनिक लापरवाही की निंदा करते हुये न्याय एवं क्षतिपूर्ति की मांग उठायी। इस सम्बन्ध में उन्होंने आलाधिकारियों से वार्ता करने की भी बात कही।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here