वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में सावन उत्सव मना

0
178
अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में सावनोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात कावरियों के रुप में सजे छोटे छोटे नौनीहालों ने जयघोष का नारा लगाते हुए। देवों के देव महादेव की पूजन-आरती की तत्पश्चात विद्यालय के प्रिंसिपल आर एस शर्मा ने शिव और मां पार्वती का रूप धारण किये बच्चों का आरती उतारकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया पश्चात के जीएस , प्राईमरी, जूनियर एवम् सिनियर विंग्स के बच्चों ने एक एक कर के अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से कांवरियां की झांकी, शिव पार्वती जी की आरती, श्रेया सिंह द्वारा शिव तांडव, अंशिका यादव द्वारा बरसो रे मेघा बरसो, अंशिका सिंह द्वारा कजरी गीत, तनिशा वर्मा द्वारा शिव नृत्य तथा समूह नृत्य घूमर के साथ ही सीमा उपाध्याय द्वारा कजरी प्रमुख रहा और श्रेया सिंह ने शिव ताण्डव का नृत्य कर अमिट छाप छोड़ी। शिव के रुप में कक्षा द्वितीय से शिवम् यादव एवम् मां पार्वती के रुप में आराध्य बरनवाल एवम् दिव्यांशी सिंह लोगों के  आकर्षण के केंद्र बनी रहीं।विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओँ को साधुवाद दिया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here