अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार खीरी पहुंचीए जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग सीएम बाल सेवा योजनाए ष्ष्एक युद्ध नशे के विरूद्धष्श्ए पीकू वार्ड व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सदस्य ने निर्देश दिया कि पीकू वार्डए एनआरसीए सीएससी केन्द्र व ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया कि सरकारी चिकित्सकों के प्राईवेट प्रैक्टिस पर भी प्रभावी अंकुश लगायें। सदस्यों द्वारा बालश्रम पर प्रभावी अंकुश के लिए आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित करने का सुझाव देते हुए बालश्रम से सम्बन्धित मामलों में कड़ी कार्रवाई कराये जाने की भी अपेक्षा की उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि स्कूल ड्रेस में पार्कए होटलए और थियेटरो में बच्चों की नो एंट्री रहे। बच्चे स्कूल टाइम में बंक न मारे यह सुनिश्चित कराएं बैठक में सीओ सदर संदीप सिंहए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगमए डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासीए डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंहए बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेयए सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडेयए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की न केवल मूलभूत आवश्यकताओं की पड़ताल की बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता परखी निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बालिकाओं को रचनात्मक व सुरुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाए। उन्होंने बालिकाओं सिर्फ कई प्रश्न करके उनकी शैक्षिक गुणवत्ता जांची। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति स्टॉक सहित विभिन्न पंजिकाओ का अवलोकन करके संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के साथ मां काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालग्रह बालक दत्तक ग्रहण इकाई का औचक निरीक्षण किया। वहां संवासित बच्चों से बातचीत करके व्यवस्थाओं की पड़ताल की।