पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्य तिथि पर लगाया रक्तदान शिविर

0
194

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि को समर्पित फैमिली ऑफ ब्लड डोनर ट्रस्ट द्वारा आयोजित 102वें रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सरसावा के डीसी जैन इंटर कालेज में शिविर का उद्घाटन पूर्व चीफ वार्डन एवं राष्ट्रपति पदक से अलंकृत नागरिक मौलिक अधिकार मंच के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सिविल डिफेंस के प्रभागीय वार्डन देशबंधु शर्मा, भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष रमेश सुखीजा द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। श्री खाटू श्याम परिवार सरसावा के सभी सेवको द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 85 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। स.अवतार सिंह ने बताया कि आज उन्होंने भी रक्तदान किया और रक्तदान एक महान कार्य है। रक्तदान से हम अनेक जिंदगी को बचा सकते और जरूरतमंदों की मदद कर सकते है। देशबंधु शर्मा एवं दिनेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है दिल से संबंधी बीमारी के साथ-साथ शरीर में अन्य पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। ब्लड मोटिवेटर सलमान रॉव व उदयवीर सिंह ने बताया कि भारत रत्न अब्दुल कलाम हमारे देश के साथ-साथ दुनिया के महान वैज्ञानिक थे, जो कार्य देश के लिये उन्होंने किया, वो सदैव स्मरणीय रहेंगे। हम समय-समय ऐसे ही रक्तदान कर सच्चे सपूत को रक्तांजली अर्पित करते रहेंगे। रक्तदान करने वालो में मनोज कुमार, हंसराज, अंजली सिंह, नवीन सैनी, रमीज खान, सचिन, रजत, सतीश, अरुण कुमार, रजत अग्रवाल, नीतीश कुमार, बिजेंद्र, विवेक आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here