लोकगीतों में समाई हुई है हमारी लोक परंपरा-विनय प्रकाश

0
132

 

 

अवधनामा संवाददाता

मिट्टी की खुशबू को बिखेरती है कजरी- मदन गोविन्द राव 
रामकोला में आयोजित रहा कजरी उत्सव
कुशीनगर। पारंपरिक लोकगीतों, लोक परंपराओं के संवर्धन तथा संरक्षण के उद्देश्य से रविवार को रामकोला के गोविंद मैरिज हाल में कजरी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन लोक कला एवं लोक सेवा को समर्पित संस्था लोक मंजरी द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विधायक विनय प्रकाश गोंड तथा संस्था के अध्यक्ष विश्वमित्र भट्ट  ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप पूजन करते हुए शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक श्री गोंड ने कहा कि लोक परंपराओं को जीवंत रखना हम सब की महत्ती ज़िम्मेदारी है। लोकगीतों में ही हमारी लोक परंपराएं रची बसी हुई हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि लोकगीतों में कजरी हमारे मिट्टी की ख़ुशबू को बिखेरती। अपनी विलुप्त हो रही कलाओं का संरक्षण ज़रूरी है।कार्यक्रम में लोक कला एवं सामाजिक क्षेत्र के ओम प्रकाश गोविन्द राव, उमाशंकर द्विवेदी, राम प्रसाद प्रधानाचार्य, मधुसूदन पाण्डेय, मजीबुल्लाह राही, विजय नाथ पाण्डेय को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने कजरी की सारी बिधाये, मिर्जापुरी, बनारसी, अवधी, सावनी झूमर, लचका, छपरहीया, पटनहीया सहित लोक नृत्य, झूला गीत आदि कलाओं का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी एम भट्ट एवं संचालन रेडियो प्रज्ञा के कार्यक्रम नियंत्रक आर के भट्ट ने किया। कार्यक्रम में लोक मंजरी समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक राम दरस शर्मा ने मिर्जापुरी कजरी गाकर समा बांध दिया एवं ज्ञानवर्धन गोविन्द राव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रेडियो प्रज्ञा के प्रबंध निदेशक परशुराम श्रीवास्तव, तेज नारायण श्रीवास्तव, चन्द्रेश्वर परवाना, डॉ चन्दन कुमार गोंड, कवि एवं साहित्यकार तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री ओम प्रकाश द्विवेदी, अजय गोविन्द राव, ओम प्रकाश सिंह, डॉ इरसाद अहमद सहित तमाम लोग शामिल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here