हर छत फहरेगा तिरंगा की ली शपथ

0
190

 

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। कभी ना रुकने वाला सिलसिला, स्वच्छता जागरूकता श्रमदान की एक अंतहीन यात्रा, हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान, गोमती मित्रों के संकल्प को चरितार्थ करता है कि “ना थके हैं ना थकेंगे, गोमती की धारा को निर्मल करेंगे“ हर रविवार की तरह २४ जुलाई को भी गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान प्रातः ०६ः०० से श्री सीता कुंड धाम पर शुरू हुआ और तीन घंटे की अथक मेहनत के साथ पूरा तट परिसर, सीता उपवन की सफाई के साथ-साथ मां गोमती की धारा में प्रवाहित हुई मूर्तियां, कलश,कपड़े आदि निकालने के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने सभी गोमती मित्रों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर “हर घर-हर छत–तिरंगा“ यह शपथ दिलाई, ३० जुलाई से ०१ अगस्त तक होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की भी एक स्पष्ट रूपरेखा बनाने के साथ सब को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। गोमती मित्र मंडल ने डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त करते हुए गोमती मित्रों से उन्हें पूरा सहयोग देने के लिए निर्देशित किया गया। श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, मुन्ना सोनी, अजय प्रताप सिंह,संत कुमार प्रधान, मुन्ना पाठक, संतोष अग्रहरी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, महेश प्रताप, तेजस्व  पांडे, राज मिश्रा, दिव्यांश, युवराज, आदर्श, यश, श्रेयांश, आयुष, प्रांजल, आकाश, अभय, अर्पित आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here