जल है तो कल है की थीम पर नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

0
66

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .भू.जल संरक्षण सप्ताह 16 से 22 जुलाई के समापन अवसर पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भूजल संरक्षण जागरूकता रैली एवं जल ही जीवन हैए जल है तो कल है की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉण् सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में किया गया। प्राचार्य प्रोण् हेमन्त पाल ने जल संरक्षण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रोण् पाल ने जागरूकता रैली में सहभागिता कर रहे छात्र ध् छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जहाँ जल होता हैए वहाँ जीवन होता है। इसलिए वर्तमान एवं आने वाले भविष्य के लिये जल संरक्षण करना आवश्यक है । महाविद्यालय के छात्र ध् छात्राएं जल संरक्षण की मुहिम को बड़े उत्साह से आगे बढ़ा रहे हैंए जो सराहनीय है। जल संरक्षण रैली महाविद्यालय से निकलकर मोहल्ला राजगढ़ए पंजाबी कालोनीए शिव कालोनी एवं बेहजम रोड से होते हुए रेलवे पुल कासिंग पर पहुँची। जहाँ एनण् एसण् एसण् स्वंयसेवकों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जनमानस को पानी के समुचित उपयोग एवं इसको बर्बाद न करने के लिये जागरूक किया। इसी क्रम में डॉण् सुभाष चन्द्रा ने लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और बताया कि सबको मिलकर वर्षा जल संचयन एवं जल के विभिन्न स्त्रोतों को बचाने की पहल करनी चाहिएए क्योंकि जल ही जीवन हैए जल है तो कल है इस अवसर पर असिण् प्रोफेसर डॉण् अमित कुमार एवं रचित कुमार ने लोगों को जल संरक्षण की जानकारी देने के साथ.साथ भविष्य में आने वाले जल संकट के बारे में सचेत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉण् नीलम त्रिवेदीए डॉण् ज्योति पंतए दीपक कुमार बाजपेई तथा धर्म नारायण के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here