कराची। पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है। उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा वह आर्थिक अस्थिरता पैदा करने के लिए देश में राजनीतिक अशांति और अराजकता फैलाना चाहते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब की ये टिप्पणी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी के बयान पर आई है।
दरअसल, फवाद चौधरी ने कहा था कि देश के लोगों ने चोरों, पाखंडियों और झूठे लोगों की राजनीति को खारिज कर दिया है। इस बयान पर मरियम औरंगजेब ने पलटवार किया। स्थानीय मीडिया डेली टाइम्स ने मरियम के बयान का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा, आजाद कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, सीनेट और डस्का में साल 2018 में हुए उपचुनाव में इमरान खान की चुनावी रुपरेखा सब देख चुके हैं। इससे पहले, मरियम औरंगजेब ने कहा था कि इमरान खान का युग मीडिया के लिए सबसे काला दौर था और पीटीआई अध्यक्ष ने देश को एक और श्रीलंका बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
इमरान के शासन में पत्रकारों को जिंदा नहीं छोड़ा जाता था- मरियम
न्यूज इंटरनेशनल ने मंत्री के हवाले से बताया कि इमरान खान का दावा है कि उनके समय में मीडिया सबसे स्वतंत्र था, जबकि रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट बताती है कि उनके शासन में पत्रकारों के जीवन के लिए खतरा था। अगर उनके खिलाफ कोई खबर प्रकाशित की जाती तो पत्रकार को जिंदा नहीं छोड़ा जाता।
मरियम ने साधा इमरान खान पर निशाना
मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान कह रहे हैं कि उनके समय में मीडिया सबसे स्वतंत्र था, मीडिया पर कोई प्रतिबंध और सेंसरशिप नहीं थी, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इमरान खान के समय में मीडिया एजेंसियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, चैनल बंद कर दिए गए थे और पत्रकारों की जान को खतरा था और इमरान खान ने पत्रकारों को धमकी दी थी। मरियम ने यह भी कहा कि रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट इमरान खान की मूल वर्कशीट है।