थाईलैंड से आये पर्यटकों ने शिवमंदिर में किया जलाभिषेक 

0
155

 

 

अवधनामा संवाददाता

बनारस दर्शन के बाद 28 को वतन वापसी
कुशीनगर। थाईलैड से आए तीन पयर्टको ने शुक्रवार को कसया तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक नदी स्थित अति प्राचीन शिवमंदिर परवरपार के शिव मन्दिर में जलाभिषेक किया। विधिवत पूजन अर्चन कर अपने परिवार की खुशहाली व तरक्की की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर मे उन्हे देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रीत हो गयी। थाई शिवभक्त एरिवीराथेस, बंपोट यम्मानीचाई,फोनकरन फुँफउ ने हिंदू धर्म मे आस्था रखते हुए गाईड मनोज कुमार प्रजापति के साथ प्राचीन शिवमंदिर परवरपार पहुचकर शिवमंदिर मे जलाभिषेक किया तथा घंटो विधिवत पूजन अर्चन किया।
गाईड ने बताया कि इन लोगो की शिव मे अटुट आस्था है। इसलिए ये लोग अपने घर शिव का मंदिर बनाकर पूजा करते आ रहे। सन2019मे भारत आये और उस दौरान इन्होने काशी विश्वनाथ, मार्कण्डेय महादेव, विध्यवासिनी देवी का दर्शन व पूजन अर्चन किया। इनकी इच्छा थी कि भारत स्थित सभी ज्योतिर्लिगो व शिवमंदिरो का दर्शन पूजन करेगे लेकिन दो साल कोरोना के वजह से नही आ सके। बीते 16जुलाई को भारत आये और कुशीनगर पहुचकर रामनगर शिवालय मे रूद्राभिषेक किया तथा मैनपुर कोट मंदिर मे दर्शन पूजन किया। दूसरे दिन शुक्रवार को परवरपार शिवमंदिर पहुचकर जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया आगे कुबेरस्थान, इटहिया, गोरखनाथ, दुग्देश्वरनाथ व बनारस मंदिर का दर्शन पूजन करते हुए 28 जुलाई को अपने वतन लौट जायेगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here