एसबीएम योजनाओं की प्रगति का मंडल समन्वयक ने किया सत्यापन

0
59

 

अवधनामा संवाददाता

नगरायुक्त से भी की नगर निगम में मुलाकात

सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल समन्वयक अरुणेश मिश्रा ने मंगलवार को नगरायुक्त गजल भारद्वाज से मुलाकात कर सहारनपुर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्याे और प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने महानगर की सफाई व्यवस्था, एमआरफए सेंटरों, कम्युनिटी कम्पोस्टरों को देखने के अलावा मानकमऊ में निर्माणाधीन पिंक टायलेट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए शुरु की गयी नयी सेवा 1533 की वर्किंग भी देखी।
स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल समन्वयक अरुणेश मिश्रा मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। उन्होंने एसबीएम 1.0 के अवशेष कार्याे तथा एसबीएम 2.0 के दृष्टिगत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों तथा महिला शौचालयों के लिए पिंक टॉयलेट और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि के सम्बंध में नगरायुक्त गजल भारद्वाज के साथ प्रगति पर चर्चा की। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन को निर्देश दिए कि वे मंडल समन्वयक मिश्रा को निगम द्वारा एसबीएम के तहत किये जा रहे कार्याे का स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन कराएं।
मंडल समन्वयक मिश्रा ने महानगर की साफ सफाई, मातागढ़ एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने मंडल समन्वयक को बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए बेहट रोड पर निगम द्वारा भूमि क्रय कर कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर उसे एमआरएफ संेटर पर लाकर उसका पृथक्करण किया जाता है। गत्ता, टीन, लोहा, कागज, कांच आदि सूखा कचरा पुर्नचक्रण के लिए भेज दिया जाता है जबकि गीले कचरे की खाद बनायी जा रही है। इसके लिए महानगर में 350 से अधिक कम्युनिटी कम्पोस्टर भी रखे गए है तथा होम कम्पोस्टरों के माध्यम से भी खाद बनाकर उसका उपयोग किया जा रहा है।
मंडल समन्वयक मिश्रा ने मानकमऊ बस स्टैंड पर निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया। महानगर में 31 सामुदायिक और 67 सार्वजनिक शौचालय है। निगम द्वारा महानगर में चार पिंक टॉयलेट बनाये जाने है जिनमें से मानकमऊ, कंपनी बाग और गांधी पार्क में तीन टॉयलेट का निर्माण शुरु करा दिया गया है। डॉ.कुनाल ने यह भी बताया कि सीवर की सफाई मशीनों द्वारा करायी जा रही है। समन्वयक मिश्रा ने डैडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर शासन द्वारा हाल ही में शिकायतों के निस्तारण हेतु शुरु की गयी 1533 सेवा कैसे काम कर रही है इसका भी जायजा लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here