अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर आजमगढ़। मुबारकपुर नगर पालिका के भावी प्रत्याशी हाजी मुक्तदीर उर्फ पल्लू हाजी ने कस्बे के विकास तथा गरीबों की हर लड़ाई जिससे कस्बे वासियों का उत्थान हो सके उसके लिए हमेशा तैयार हैं उक्त बातें उन्होंने दैनिक भास्कर पत्रकार मुबारकपुर से कलीम आजमी से बातचीत के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि मुबारकपुर कस्बा बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है जिनका मुख कारोबार बुनाई का है बुनाई करके बुनकर अपना जीवन यापन करता है और इस समय बढ़ती बिजली बिल से बुनकरों की हालत काफी खराब हो गई है उन्होंने कहा कि यही कस्बा कभी रेशमी नगरी के नाम से अपनी पहचान कायम की थी आज बुनाई का कार्य धीरे धीरे खत्म की कगार पर जा पहुंचा है बुनकर के लोग पेट पालने के लिए बाहर की तरफ पलायन कर रहे हैं कर रहे हैं क्योंकि इनको जो मदद मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता अगर बिजली दर पहले की तरह हो जाए तो आज भी वही रेशमी नगरी हो जाएगी जो पहले जानी जाती थी आगे उन्होंने नगरपालिका पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका मुबारकपुर में गरीबों का देखने वाला कोई नहीं है छोटा से बड़ा काम के लिए बार-बार दौडया जाता है अवैध वसूली की जाती है इतना ही नहीं विकास के नाम पर अभी कस्बा काफी कोसों दूर है।