अवधनामा संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा स्थित शक्तिपीठ श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मन्दिर पर श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को भजन संध्या व भंडारा के क्रम में आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर समिति के द्वारा सभी मंदिरों को मनमोहक ढंग से सजाया गया, साथ ही महामाई श्री उजली मैया का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
समिति के द्वारा आयोजित भजन संध्या में भजन गायक शानू ने गणेश वंदना गौरी के नंदन की हम वंदना करते है… बालाजी हाथ पकड़ लो जैसे भजनों से शुरुआत की, संजीव शर्मा ने अगर माँ ने ममता लुटाई न होती तो ममता मई माँ कहाई न होती…. बाद में तरुण राजन व आकाश गुप्ता ने माँ तेरे नाम का तराना त्रिभुवन में गूँजता है… माँ तुझे झूले में झुलाऊंगा सावन को आने दो….. शेरावाली मुझे अपना बना ले…. जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर भक्तो के साथ झूम-नाच कर माँ को रिझाया। मध्य रात्रि में माँ की महाआरती के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्णिमा महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं माँ को प्रणाम कर अपनी गुरु माँ उजली मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर राजेश पाठक, रामू तिवारी, हृदयेश श्रीवास्तव , रामनिवास वर्मा , विनोद निगम , आनंद सिंह , हिमांशु , दिलीप, शेखर शर्मा, प्रखर कुमार शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता , मोहन रस्तोगी , स्वपनिल निगम , निक्की निगम, संजय बारी, सोनू वर्मा , सुमित पाठक, संजय बारी, नानक शरण वर्मा, भानु प्रताप सिंह के साथ आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
Also read