तीन दिन में वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जाय : डीएम

0
50

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में वृहद वृक्षारोपण के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कराये गये पौधों की जिओ टैगिंग की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर जिओ टैगिंग अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित अवधि में जिस भी विभाग के द्वारा जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं करा लिया जायेगा, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण के बाद बरसात न होने के कारण पौधों को सिंचित किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भ्रमण कर लगाये गये पौधों का सिंचन अवश्य करा ले साथ ही साथ जो पौधे खराब हो गये हो, उनके स्थान पर दूसरे पौधों को रोपित कर लिया जाये। उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं जहां पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हुआ है, वहां पर पौधों की सिंचाई के लिए बोरिंग भी कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने 15 अगस्त, 2022 को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस विभाग को जितना लक्ष्य दिया गया है, उसके सापेक्ष गड्ढ़े की खुदायी कराते हुए 15 अगस्त को पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, प्रभागीय वनाधिकारी  महावीर कोजलांगी सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here