अवधनामा संवाददाता
जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त
सभी मस्जिदों पर लगायी गयी थी पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी
अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की की जा रही अपील
सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर
अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
सोनभद्र/ब्यूरो जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न करायी गयी। साथ ही सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गयी ।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि अराजकतत्वों के सम्बन्ध में सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। सोनभद्र पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
Also read