कांग्रेस ने किया दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सहारनपुर में मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव संदीप कपूर के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित चार सूत्री मांग पत्र एडीएम एफआर को सौंपा गया।
ज्ञापन सौपते हुए प्रदेश सचिव संदीप कपूर ने कहाकि बीते 15 जुलाई 2022 को सहारनपुर शहर कोतवाली में 8 मुस्लिम युवकों के बर्बर पुलिस पिटाई का वीडियो वाइरल हुआ था। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने 17 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से भी मुलाक़ात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। लेकिन जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि वीडियो सहारनपुर का ही है वहीं पुलिस ने पीड़ितों को झूठे मामलों में जेल भेज दिया था। 22 दिनों बाद 4 जुलाई को सभी लोगों को अदालत ने रिहा कर दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिस पर हमें कड़ी आपत्ति हैं।
एसएसपी आकाश तोमर और एसपी राजेश कुमार को तत्काल निलंबित किया जाए, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए, पुलिस उत्पीड़न के शिकार सभी 8 निर्दाेषों को 20-20 लाख रूपये बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग शामिल है।
इस अवसर पर अख्तर रिजवान अहमद, शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मिर्जा बरकतउल्लाह बेग, रियाजुल हसन, प्रदीप यादव, सुरेन्द्र सिंह, डा आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here