अवधनामा संवाददाता
प्रदेश में रोपे गए 25 करोड़ पौधे, शेष का अन्य तिथियों में होगा रोपण
राज्यमंत्री एवं वित्त सचिव ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
जनपद में निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुआ वृक्षारोपण
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के तहत 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव के पुनीत अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद में राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप एवं सचिव गुर्राला श्रीनिवासुलु (आई.ए.एस.) के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत आरक्षित वन ब्लॉक चौरसील, विकास खण्ड जखौरा एवं चांदपुर वन ब्लाक में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, राज्यमंत्री प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।
डीएफओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 35 करोड़ पौधा रोपण चरणबद्ध रुप से प्रदेश में किया जाना है। वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सम्पूर्ण प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़, 06 जुलाई 2022 को एक ही दिन में 2.5 करोड़, 07 जुलाई 2022 को एक ही दिन में 2.5 करोड़ तथा 15.08.2022 को एक ही दिन में 05 करोड़ (कुल 35 करोड़) पौधों का रोपण वन एवं वन्य जीव विभाग तथा अन्य राजकीय कार्यदायी विभागों द्वारा किया जाना है, जिसके सापेक्ष जनपद ललितपुर में वन विभाग एवं अन्य विभागों का कुल लक्ष्य 65,74,722 निर्धारित किया गया है। वर्ष 2022-23 हेतु शासन द्वारा जनपद ललितपुर में वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों के लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं, जिसमें वन विभाग को 1959430, पर्यावरण विभाग को 193270, ग्राम्य विकास विभाग को 2486540, राजस्व विभाग को 282800, पंचायती राज विभाग को 282800, आवास विकास विभाग को 27160, औद्योगिक विकास को 11200, नगर विकास विभाग को 68600, लोक निर्माण विभाग को 41300, सिंचाई विभाग को 41300, रेशम विभाग को 35850, कृषि विभाग को 477820, पशुपालन विभाग को 18620, सहकारिता विभाग को 11200, उद्योग विभाग को 32200, विद्युत विभाग को 15120, माध्यमिक शिक्षा 5600, बेसिक शिक्षा को 5600, प्राविधिक शिक्षा को 18200, उच्च शिक्षा विभाग को 70000, श्रम विभाग को 12740, स्वास्थ्य विभाग को 32620, परिवहन विभाग को 12740, रेलवे को 63700, रक्षा विभाग को 27160, उद्यान विभाग को 313292 तथा पुलिस विभाग को 27860 पौधों का रोपण करना है। इसके उपरांत राज्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के आला अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया, साथ ही जनपद के चिन्हित विभिन्न स्थलों पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सघन वृक्षारोपण किया गया। राज्यमंत्री द्वारा ललितपुर रेंज के अन्तर्गत चौरसिल वन ब्लाक में पीपल के पौध का रोपण किया गया। ललितपुर जनपद में वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के नोडल अधिकारी गुर्राला श्रीनिवासुलू सचिव द्वारा ललितपुर रेंज के चांदपुर वन ब्लाक में आंवला का पौध रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया है। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा मानिक चौक वन ब्लाक में वन विभाग द्वारा कराये जा रहें वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा कंजी के पौध का रोपण किया गया, ग्राम कपासी में ग्राम्य विकास द्वारा कराये जा रहें वृक्षारोपण का भी नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया है, इस स्थल पर भी नोडल अधिकारी महोदय द्वारा अमरूद का पौध रोपित किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में बाल वन की स्थापना की गयी, जिसमें नोडल अधिकारी महोदय एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा पौधों का रोपण किया गया है। अपरान्ह में नोडल अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम गनगौरा में ग्राम्य विकास एवं वन विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न स्थलों पर कराये गये वृक्षारोपणों का निरीक्षण किया गया। विधायक ने कहा कि आज सम्पूर्ण प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत हमारे जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि प्रत्येक जनपदवासी अधिक से अधिक पौधे लगायें, जिससे हमारे आसपास का वातावरण प्रदूषण मुक्त एवं स्वास्थ्यवर्धक हो सके। यह पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभकारी है। घरों में पौधा लगाने के साथ-साथ पौधे को अपने बच्चों की तरह संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।