डीएम ने अपस्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में निर्माणधीन परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण

0
104

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिलाधिकारी ने बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या के कार्य क्षेत्र में ढेमवा पुल के अपस्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में निर्माणधीन परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में 2 परियोजनाओं का कार्य कराया जा रहा है जिसमें रौनाही पम्प हाउस से ढेमवा पुल तक एक परियोजना जिसमे पूर्व निर्मित डैम्पनर के पुनरोद्धार का कार्य लिया गया है  एवं द्वितीय परियोजना जिसमे ढेमवा पुल से ढेमवा शमशान घाट तक 100 मीटर तक स्टेप बोल्डर पिचिंग का कार्य एवं 4 अदद डैम्पनर का निर्माण कार्य लिया गया है। यह भी अवगत कराया गया कि कार्यस्थल पर ढेमवा पुल के अपस्ट्रीम पर 1 अदद डैम्पनर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है एवं 3 डैम्पनर का लॉन्चिंग एप्रन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।। गत मई एवं जून मास में नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कार्य मे विलम्ब हुआ। ढेमवा पुल के डाउनस्ट्रीम में 100 मीटर में स्टेप बोल्डर पिचिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। एवं परियोजना के कार्यों को सुरक्षित स्तर पर ले आया गया है जिससे बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। जिलाधिकारी  के द्वारा कार्यो पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here