अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के नवनियुक्त सचिव दयानंद प्रसाद ने कहा कि आयोग में रिक्त 917 पदों के लिए शीघ्र ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा इसकी तैयारियां आयोग में व्यापक स्तर पर चल रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में जैसे ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंजूरी मिलेगी, वैसे ही विज्ञापन जारी कर के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। यह बातें उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के नवनियुक्त सचिव दयानंद प्रसाद ने कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को कहा। बलिया निवासी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के नवनियुक्त सचिव दयानंद प्रसाद की शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। वह 2008 बैच के सीनियर पीसीएस है। उनकी पहली तैनाती इटावा में एसडीएम के पद पर हुई थी। उसके बाद एसडीएम फूलपुर, एसडीएम अमेठी, 2013-14 कुंभ मेला प्रयागराज में उप जिलाधिकारी, एसडीएम प्रतापगढ़, एसडीएम सदर और एसडीएम गाजियाबाद के पदों पर तैनात रहे । 2018 – 19 के कुंभ मेले में एडीएम कुंभ, पीडीए सचिव सहित अन्य पदों पर उन्होंने कुशलतापूर्वक कार्य किया। नवनियुक्त सचिव दयानंद प्रसाद ने कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती कर चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराना उनकी प्राथमिकता है जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप भर्ती का कार्य शीध्र पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है जिससे कि उसकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। इसके पूर्व नवनियुक्त सचिव दयानंद प्रसाद ने उप सचिव सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिया।