अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो,मुख्य सचिव महोदय, उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2022 से 07 जुलाई 2022 तक वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सोनभद्र को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 3500 वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त के क्रम में मंगलवार को कुल 1800 वृक्षारोपण का कार्य शिवाजी मिनी स्टेडियम, जोगिया बीर तालाब के उत्तरी भीटे पर श्री विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में पालिका के कर्मचारियों / जनप्रतिनिधियों / नागरिकों के सहयोग से कराया गया। इस सम्बन्ध में जन जागरूकता के अन्तर्गत नागरिकों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वाहन करते हुए वृक्षों को बचाने के लिए महाशपथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया निर्धारित समय के अन्तर्गत वृक्षारोपण की लक्ष्य पूर्ति कर ली जायेगी। उक्त अवसर पर नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका परिषद सोनभद्र के श्री मनीष कुमार सोनकर अवर अभियन्ता श्री नीरज कुमार डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर (डी०पी०एम० (नगरीय) श्री दिनेश कुमार, श्री विमलेश लाल, श्री सन्त कुमार सोनी, श्री अजीत कुमार सिंह, श्री रामविलास गुप्ता, श्री सुजीत कुमार, श्री आकाश रावत सफाई नायक, श्री राजीव गुप्ता, श्री विजय कुमार, श्री नीरज कश्यप, श्री रंजीत प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।
Also read