अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। कृषि महाविद्यालय कोटवा में कृषि स्नातक की प्रथम, द्वितीय एव तृतीय वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं 01 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी हैं जोकि 13 जुलाई तक निर्धारित की गई है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्रथम पाली 10ः30 से 01ः30 तक तथा द्वितीय पाली 2ः00 से 5ः00 बजे तक। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने परीक्षा कराने से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी सहायक प्राध्यापकों को पूरे अनुशासन के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिये स प्रथम पाली के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार पांडेय एवं द्वितीय पाली के लिए सस्य विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रकाश यादव को सहायक परीक्षा अधीक्षक नियुक्त किया गया है प् परीक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ विनीत प्रताप सिंह ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली है स कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।