मुख्यमंत्री  के द्वारा वृहद ऋण मेला कार्यक्रम का एन0आई0सी0 में हुआ सजीव प्रसारण

0
95

 

अवधनामा संवाददाता

विधायक फाफामऊ एवं फूलपुर के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को ऋण वितरण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया

प्रयागराज :   मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ  के लोकभवन, लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेला के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का एन0आई0सी0 में सजीव प्रसारण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात  विधायक फूलपुर  प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ  गुरू प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में जनपद के ओडीओपी के लाभार्थी  रितेश कुमार को शहद उद्योग के लिए 50 लाख,  अजीत कुमार सिंह को डेरी प्रोडक्ट के लिए 1 करोड़ एवं  फिरोजा को मूंज प्रोडक्ट के लिए 2 लाख रू0 का ऋण वितरित किया गया। एमवाईएसवाई योजना के अन्तर्गत  निखिल को आटो सर्विस के लिए 10 लाख एवं  रिजवान को आलमारी बाक्स निर्माण के लिए 07 लाख, पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत  उमाशंकर बिन्द को इण्टर लाकिंग ब्रिक्स के लिए 25 लाख तथा  विष्णु कुमार यादव को शटरिंग वर्क के लिए 10 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत अंकुश मिश्रा को डेरी प्रोडक्ट के लिए 09.90 लाख तथा  मनोज कुमार शर्मा को अचार चटनी के लिए 05 लाख का ऋण वितरण प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त  अजय चौरसिया एवं सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here