अवधनामा संवाददाता
पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार गरीब तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को आवास देने की घोषणा निरंतर कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार इतना फैला है कि जब तक चढ़ावे की रकम नहीं चढ़ाई जाएगी तब तक आवास नहीं दिया जाएगा आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे का है जहां के रहने वाले उमाशंकर पुत्र चुनुबाद में मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित का 2017 में आवास सूची में नाम था तब से अभी तक पीड़ित को आवास नहीं दिया गया पीड़ित ने जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की थी जिस पर और हर बार पीड़ित की फर्जी रिपोर्ट लगा दी जाती है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सूची क्रमांक 36 में पीड़ित का नाम है जिसका रजिस्ट्रेशन भी कर दिया गया लेकिन अभी तक आवास नहीं दिया गया पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा कई बार 20000 की मांग की गई है ना देने के कारण आवास नहीं दिया जा रहा है पीड़ित के पास रहने के लिए जगह तो है लेकिन मकान कच्चा बना हुआ है जो बरसात के सीजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पीड़ित के पास एक भी बिस्वा जमीन नहीं है ना ही कोई व्यवसाय मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। जब पूरे मामले की जानकारी सचिव से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उमाशंकर का आवास सूची में 36 नंबर पर नाम अंकित है जब आवास आएगा तो उनको दिया जाएगा।