अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज परिवार की ओर से ओमसाई भवन में सम्पन्न हुआ विवाह
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज परिवार की ओर से गुरुवार को ओमसाई भवन तमकुहीराज में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में तीन गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए गए।
कार्यक्रम को लेकर विवाह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था। दोपहर 12 बजे जब एक साथ तीन दूल्हों की बारात हाथी, घोड़ा, बैंडबाजा के साथ निकाली तो आज मेरे यार की शादी है जैसे फिल्मी गीतों पर बाराती थिरकते नजर आए। बारातियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। बारात घूमने के बाद जब कार्यक्रम स्थल पहुंची वहां पर विधि विधान से द्वारपूजा की रस्में अदा की गईं। इसके बाद पांडाल में लाल जोड़े में सजी-धजी बैठी दुल्हनों को मंच पर लाकर जयमाला कार्यक्रम हुआ। जिसमें वर वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई तो विवाह समारोह में शामिल लोगों ने पुष्प वर्षा की। आयोजक राजा महेश्वर प्रताप शाही ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तमकुहीराज के संस्थापक एवं 1765 से 1790 तक अंग्रेजों के विरुद्ध गौरिल्ला युद्ध करने वाले भारतीय प्रथम वीर नायक महाराज फतेह बहादुर शाही व स्वं. राजा इंद्रजीत प्रताप शाही के देशभक्ति एवं समाजसेवा की परंपरा की कड़ी में निर्धन कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब लड़कियों का विवाह कराना पुनीत कार्य है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए क्योंकि गरीब बेटियों की शादी कराने से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है। ओपी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ सिंह, व्यास मिश्र, कृष्णा, संजय मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, मोतीलाल अध्यक्ष, सुग्रीव सिंह, सुरेज कुमार, अम्बिका निषाद, भृगुनाथ मिश्र, राकेश, अशरफ, देवव्रत राय, इंद्रजीत कुशवाहा, निकेश, पंडित शत्रुघ्न पांडेय, शौकत, प्रभु कुशवाहा, व्यापार मंडल तमकुही जितेंद्र सिंह, भीम गुप्ता, संजय गुप्ता, लल्लन सिंह पटेल, अजय सिंह, सुदामा निषाद, रविन्द्र यादव व्यास मिश्र नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
यह बंधे परिणय सूत्र में
कुमारी संगीता पुत्री रामप्यारे भर संग वकील, कुमारी बेबी संग मुकेश कुमार, कुमारी रानी रामनगीना परिणय सूत्र में बंधे।
Also read