अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान-2031 के प्रारूप पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर विचार करने हेतु आपकी संस्था चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज को आमंत्रित किया गया। बैठक में अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी के नेतृत्व में संस्था के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भाग लिया गया। अधिकृत कमेटी द्वारा बुलाई गई।
बैठक में मास्टर प्लान-2031 में सम्मिलित किए जाने हेतु आपकी संस्था द्वारा दिए गए सुझावो पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें दिल्ली रोड पर हसनपुर चुंगी से लेकर बाईपास हाईवे तक सड़क के दोनों ओर व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्र दर्शाया जाने, अम्बाला रोड पर सहारनपुर से सरसावा की ओर जाते हुए सड़क के दोनों ओर मैन रोड से 100 फीट गहराई तक व्यवसायिक और उसके पीछे औद्योगिक क्षेत्र और उसके पीछे लेबर क्वार्टर के लिए भूमि चिन्हित किए जाने, जनता रोड पर हौजरी उद्योग के लिये औद्योगिक एरिया तथा देहरादून रोड तथा दिल्ली रोड पर इंडस्ट्रियल पॉकेट बनाने के सुझाव दिए गये। अधिकृत कमेटी ने संस्था द्वारा दिए गए सुझाव को मास्टर प्लान-2031 में सम्मिलित किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस चड्ढा, कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, एन.के. तलवार, नीरज माहेश्वरी एवं गौतम शंकर सिंघल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता आशीष कुमार, उपाध्यक्ष, एसडीए सहारनपुर द्वारा की गई।