संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस राष्ट्रपति के नाम सौंपा मांग पत्रक

0
68

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। किसान संग्राम समिति,अ.भा.किसान महासभा,अ.भा.किसान सभा,खेत मजदूर-किसान संग्राम समिति,जनवादी लोक मंच,जनमुक्ति मोर्चा,जय किसान आंदोलन,रिहाई मंच,यंग इंडिया स्टडी सर्किल,एआईपीएसएफ,भारतीय किसान यूनियन,संयुक्त किसान-मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त किसान मोर्चा (ैज्ञड) ने सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के राष्ट्रव्यापी विरोध में अपना समर्थन घोषित करते हुए राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया । सर्वप्रथम संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनीधियों ने अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक करके आपस में अपनी बातें रखीं।तत्पश्चात अग्रसेन चौक से रिक्शा स्टैंड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक नारों के साथ जुलूस निकाला और राष्ट्रपति के नाम मांगपत्रक दिया। अग्निपथ योजना को देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के वक्ताओं ने कहा कि “यह न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है, बल्कि देश के किसान परिवारों के साथ भी धोखा है। इस देश का जवान वर्दीधारी किसान है। अधिकांश सैनिक किसान परिवार से हैं। सेना की नौकरी लाखों किसान परिवारों के मान और आर्थिक संबल से जुड़ी है। इस आवसर पर रामाश्रय, श्री यादव, ओम प्रकाश, हरि ओम, राधे बनवासी ,प्रकाश बनवासी, राम राज ,सुदर्शन राम ,मुकेश यादव, रामकृष्ण यादव, इंद्रजीत, रामहित, तूफानीलाल ,लाल बिहारी,जीत, निरहू राम, अवध राज यादव, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रजीत यादव, जगदीश ,कमल, हीरालाल ,मंगल, विजय आदि थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here