कप्तानगंज के दो गोदामों से 25 सौ कुंतल राशन गायब, एसएमआई पर केस

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

23 कोटेदार को पूर्ण व 4 कोटेदार को आशिंक रुप से नही मिला था राशन
एसडीएम के छापेमारी में मामला हुआ उजागर
कुशीनगर। कप्तानगंज के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित एसएमआई  गोदाम और इंदरपुर में सहायक राशन गोदाम में हुई छापेमारी में 2500 कुंतल राशन गायब मिला। बुधवार को देर शाम एसडीएम कप्तानगंज के नेतृत्व में विपणन अधिकारियों की छापेमारी में राशन घोटाले का पर्दाफाश हुआ। क्षेत्रीय विवरण अधिकारी फरहत अफरोज की तहरीर पर कप्तानगंज एसएमआई विवेक सायन के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
काबिलेगोर है कि मई माह में गरीबों को वितरित किए जाने वाले राशन (चावल) की उठान 16 जून को एफसीआई गोदाम अर्जुनहा से हुई पर उसमें से कप्तानगंज क्षेत्र के 24 कोटेदारों को पूर्ण रूप से तथा तीन कोटेदारों को आंशिक रूप से वितरण के लिए एसएमआई गोदाम कप्तानगंज से आपूर्ति नहीं दी गई। कप्तानगंज के सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गादत्त ने इस मामले में अधिकारियों को लिखित रूप से जानकारी दी। इसके बाद बुधवार की देर शाम एसडीएम गोपाल शर्मा के नेतृत्व में कप्तानगंज एसएमआई गोदाम तथा इंदरपुर स्थित सहायक गोदाम में छापेमारी की गई। इस दौरान पता चला कि 23 ऐसे कोटेदार हैं, जिन्हें पूरा चावल नहीं दिया गया। उनका 2331 कुंतल तथा आंशिक रूप से चार कोटेदारों को राशन दिया गया। कुल मिलाकर 2474 कुंतल राशन न तो कोटेदारों को वितरण के लिए दिया गया और न ही यह गोदाम में उपलब्ध था। अधिकारियों ने दोनों गोदाम सील कर दिए।
एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम पर न तो स्टॉक रजिस्टर ही उपलब्ध था और न ही राशन का स्टॉक। इससे पता चलता है कि यह बड़े स्तर का गोलमाल है। अभी जांच-पड़ताल जारी है। इसमें संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here