अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अयोध्या में श्रीराम की पैड़ी पर मां सरयू नदी के किनारे प्रातःकालीन की अद्भुत छटा के बीच किया जायेगा। इसमें केन्द्रीय पर्यावरण वन जल वायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार भूपेन्द्र यादव यादव मुख्य अतिथि होंगे एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी भी भाग लेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का आयोजन राम की पैड़ी पर प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ होगा। श्रीराम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा इसकी समीक्षा की गयी तथा मौके पर भ्रमण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों आदि से अपेक्षा की गयी है कि सभी लोग राम की पैड़ी पर प्रातः 5ः30 बजे उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें। इस सम्बंध में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा भी मण्डल मुख्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को उक्त अवसर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन, नगर निगम आदि विभाग के अधिकारियों को भी अपनी-अपनी ड्युटी के साथ अयोध्या के भव्य एवं दिव्य अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तथा सफल बनाने हेतु सहयोग करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि जिस अधिकारी की जिस प्वाइंट पर ड्युटी लगायी गयी है उस प्वाइंट पर अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें उसमें यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था एवं योग स्थल पर अलग-अलग अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है तथा सिविल ड्रेस में लगभग 200 पुलिस कर्मियों की भी व्यवस्था करने कहा गया है जो कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5 हजार लोगों को सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संगठनों, साधु संत एवं व्यवसायी भी शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों को भी इस योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया गया है। सभी लोग प्रातः 5ः30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
Also read