घर-घर विद्या का दीप जलाव अपने बच्चों को सभी पढ़ाओ के नारों के साथ निकाली रैली
मोहनलालगंज।घर-घर विद्या का दीप जलाव अपने बच्चों को सभी पढ़ाओ व पढ़ी लिखी लड़की घर की रोशनी सहित एक भी बच्चा छुटा संकल्प हमारा टूटा का नारा लगाते हुए अपर प्राइमरी स्कूल दयालपुर के बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली।
बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत अपर प्राइमरी विद्यालय लवल, दयालपुर व प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कनौजिया की अगुवाई में रैली बेनीगंज,बाजपेयी खेडा दयालपुरबाजार तक गई इस दौरान शिक्षको ने ग्रामीणों को रैली के माध्यम से बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। वही रैली में शामिल बच्चे भी गांव के घरों में जाकर लोगो को जागरूक किया।
वही रैली में छात्रों के साथ प्रधानाध्यपक प्रदीप द्विवेदी व इंजार्च दीपिका कनौजिया,स्वेता शुक्ला, अम्बुजा अवस्थी,व मोनिका श्रीवास्तव मौजूद रही।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read