अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। फाजिलनगर में सोमवार को सवारियों से भरी बस कस्बे के ओवरब्रिज से ढलते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में चालक और एक यात्री को हल्की चोटें लगी। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर से सवारियों से भरी बस बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। सोमवार के सुबह 11 बजे कस्बे के एनएच पर बने ओवरब्रिज से ढलान के दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में बस का अगला शीशा टूट कर चालक के केबिन में गिर गया जिसके चलते चालक आनन्द कुमार (40)और केबिन बैठे मधुबनी बिहार निवासी रमन कुमार महतो (38)को हल्की चोट आ गयी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया लोगों को लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया जिससे काफी संख्या में लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये जिसके चलते एक लेन लगभग घंटे भर के लिए बाधित हो गया। बाद में पहुची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर बैठाने के बाद दोनों घायलों को सीएचसी पहुचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया।
पलटने से बाल बाल बची बस
सवारियों से भरा बस कस्बे के ओवरब्रिज से ज्यो ढलान के तरफ बढ़ी कि चालक के नियंत्रण से बाहर होते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। लेकिन गनीमत रहा कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद आधा फुट पहले ही बस रुक गई नहीं तो थोड़ा भी आगे बढी होती तो बस सर्विस रोड पर पलट सकती थी। ऐसी स्थिति में बड़ी घटना भी हो सकती थी।
Also read