अवधनामा (सोनभद्र/सिंगरौली) प्रमुख सचिव (वन विभाग), मप्र शासन अशोक कुमार बर्णवाल ने गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही खदान का दौरा किया । खदान दौरे के दौरान उनके साथ कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा एवं एनसीएल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
प्रमुख सचिव श्री बर्णवाल ने निगाही खदान के दौरे पर कोयला खनन की कार्यप्रणाली को समझा तथा कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता के बारे में विस्तार से जाना । श्री बर्णवाल निगाही खदान में कृष्णा ‘ड्रैगलाइन’ पर भी गए और ड्रैगलाइन का संचालन देखा।
साथ ही वे निगाही खदान में तैनात सर्फ़ेस माइनर की साइट पर भी गए व ब्लास्टिंग एवं ड्रिलिंग रहित द्वारा हरित कोयला उत्पादन प्रक्रिया को भी समझा। उन्होने निगाही खदान का व्यू पॉइंट से अवलोकन किया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
गौरतलब है कि प्रमुख सचिव (वन विभाग) मप्र शासन अशोक कुमार बर्णवाल बुधवार को सिंगरौली पहुंचे थे । एनसीएल के दौरे के दौरान वन विभाग, मप्र शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
Also read