5 जून 2022 तक सभी नालों की सफाई कराकर सील्ट का उचित निस्तारण करें

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को गुड वर्ग के रूप में नाली एवं रोड सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा सभी अधिशासी अधिकारी अपने शहर में बडे रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू करायें। वर्षा ऋतु से पूर्व एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया जाये।
मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने विकास भवन सभागार में स्थानीय निकायों की मई 2022 तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने कडे शब्दों में कहा कि प्रत्येक नगर निकाय बरसात के मौसम से पूर्व ही 15 जून 2022 तक सभी नालों की सफाई कराकर सील्ट का उचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त लोकेश एम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को गुड वर्ग के रूप में नाली एवं रोड सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा सभी अधिशासी अधिकारी अपने शहर में बडे रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू करायें। वर्षा ऋतु से पूर्व एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया जाये। अगले सोमवार को सभी अधिशासी अधिकारी पीने के पानी को लैब से टैस्ट कराकर उसमें कितने कैमिकल आदि की मात्रा है, पानी पीने लायक है या नहीं की रिपोर्ट देंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व प्लास्टिक वेस्ट व अन्य वेस्ट का सैपरेशन नहीं हो रहा है और न ही डोर टू डोर कूडे का उठान हो रहा है जो वेस्ट जनरेट हो रहा है उसके निस्तारण की उचित व्यवस्था करानी सुनिश्चित करें। शहर में कोई भी व्यक्ति व कालौनी के लोग खाली प्लाट में यदि कूडा फेंक रहे है तो सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर उन व्यक्तियों को दण्डित किया जाये।
निकाय क्षेत्रों में सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण, सरोवर व तालाब पर, फुटपाथ पर, टैक्सी स्टेण्ड एवं साईकिल स्टेण्ड व सार्वजनिक उपयोग की भूमियों पर कहीं भी अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। सभी अधिशासी अधिकारी अपने निकाय की आय का स्त्रोत बढाने के लिए गृह कर, जल कर, प्रोपर्टी टैक्स की शत-प्रतिशत वसूली एवं नयी कालौनियों में बने मकानों एवं दुकानों इत्यादि का एसेसमेंट कराकर उन पर भी कर आरोपित किया जाये। सभी अधिशासी अधिकारी सप्ताह में जो निकायों में पब्लिक शौचालय बने है उनकी जांच कर यदि चालू नहीं है तो उनको शत-प्रतिशत चालू कराया जाये। नगर निकायों एवं नगर क्षत्रों में जो भी गौशालाएं बनी है उनको शासनादेशों में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुरूप चालू कराया जाये तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी गौशालाओं का निरीक्षण भी किया जाए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डीपीसिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here