अपर निदेशक ने भी गौशाला के उत्पादों को सराहा

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अपर निदेशक पशुपालन ने आज कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की प्रशंसा करते हुए अनेक सुझाव दिए।
अपर निदेशक पशुपालन ग्रेड 2 डॉ. आनंद सोलंकी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद उपरवाल व निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सदीप मिश्रा के साथ नगर निगम द्वारा नवादा रोड पर संचालित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंश के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अपनी आख्या रिपोर्ट में कुल पशुओं की 400 संख्या बताते हुए दुधारु और गैर दुधारु तथा देसी नस्ल की गायों का भी जिक्र किया। उन्होंने सुझाव दिया कि जैसे बछड़े-बछिया अलग बांधे जा रहे हैं ऐसे ही देसी नस्ल की गायों को अलग बांधा जाए।
अपर निदेशक ने गौमूत्र से बनाये जा रहे गोनाइल, गोबर से बनायी जा रही जैविक खाद के अलावा गोबर से बनाये जा रहे दिये आदि अन्य उत्पादों का भी निरीक्षण किया और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि गोबर से बनायी जा रही इन वस्तुओं का बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाए इससे लागत स्तर में कमी आयेगी। उन्होंने जैविक खाद के लिए भी कुछ सुझाव दिए। अपर निदेशक ने सुझाव दिया कि निगम के पास अपनी जमीन और गोबर है, इससे आर्गेनिक फार्मिंग की जा सकती है। उससे लाभ यह होगा कि पशुओं को केमिकल फ्री चारा उपलब्ध हो सकेगा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here