अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को और दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने आज मंडलायुक्त संजय गोयल समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने शासन की मंशा आगामी 2025 महाकुंभ को 2019 में आयोजित किए गए मेले से भी वृहद स्वरूप देने की है इसके बारे में बताते हुए कहा महाकुंभ 2025 काउंटडाउन शुरू हो गया है अतः प्रपोजल तैयार कर उन्हें शासन में अनुमोदन हेतु भेजना शुरू करें। इस पर मंडलायुक्त ने उन्हें अवगत कराया की महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उनकी अध्यक्षता में अभी तक दो बैठक पहले ही की जा चुकी हैं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कई प्रोजेक्ट जैसे हाईवे, ओवर ब्रिज, जिन्हें बनाने में अधिक समय लगता है उनके प्रपोजल्स पर काम प्रारंभ कर दिया गया है। मंडलायुक्त ने यह भी अवगत कराया की इन प्रोजेक्ट को बनाने हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव भी लिए जा रहे हैं ताकि सिर्फ अधिक उपयोगिता वाले प्रोजेक्ट पर अभी काम शुरू किया जाए।
मंडलायुक्त ने यह भी अवगत कराया की जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु हर्षवर्धन, मेडिकल कॉलेज एवं आईईआरटी जैसे प्रमुख चौराहों, जहां पर कुंभ मेला ट्रैफिक सबसे अधिक होता है, को डीकन्जेस्ट कराने के लिए भी विभिन्न प्रकार की फीजिबिलिटी स्टडीज कराई जा रही है। इससे जिन स्थानों पर भी ओवर ब्रिज बनाने या सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराने की आवश्यकता है उसका आकलन कराना आसान होगा।
मंडलायुक्त ने यह भी अवगत कराया की प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रमुख मंदिरों तक जाने में कोई कठिनाई न हो इसके दृष्टिगत कुछ प्रमुख मंदिरों की अप्रोच रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है जिसमें ललिता देवी मंदिर एवं तक्षक पीठ तक जाने वाली सड़कों को और चौड़ा करना भी शामिल था। इसके दृष्टिगत उन्होंने पहले ही लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि वह मिलकर शीघ्र ही सर्वे कर लें तथा उनके समक्ष एक आख्या प्रस्तुत करें।
इसी क्रम में प्रमुख सचिव को अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प पर एक कुंभ डिजिटल म्यूजियम बनाने तथा द्वादश माधव सर्किट विकसित करने हेतु भी जो फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा कुछ प्रमुख घाटों पर जैसे दशाश्वमेध घाट पर पक्के स्थान घाट को विकसित करने, किला घाट के पास जेटी के अप्रोच हेतु पक्के घाट का निर्माण कराने तथा बक्शी बांध मार्ग व रैंप को विकसित करने के प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है उसके बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया की सभी सर्वे एवं फीजिबिलिटी स्टडीज शीघ्र पूर्ण हो जाएंगी जिसके पश्चात एक फाइनल प्रपोजल की सूची तैयार कर अनुमोदन हेतु शासन में अग्रसारित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त जनपद में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन, पर्यटन, नदियों के पानी को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत नालों की टैपिंग एवं एसटीपी विकसित कराने का भी जो कार्य प्रस्तावित है एवं उनकी कार्य योजनाओं पर जो भी मंथन किया जा रहा है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
मंडलायुक्त ने यह भी जानकारी देते हुए कहा की स्मार्ट सिटी द्वारा जनपद में आने वाले टूरिस्ट एवं श्रद्धालुओं को प्रयागराज की विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत के बारे में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से कैसे अवगत कराया जा सकता है इसके बारे में भी कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि प्रयागराज के सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।
सभी आवश्यक जानकारी लेने के पश्चात प्रमुख सचिव ने यह सुझाव दिया की इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव बनाकर शासन को पहले भेज दिए जाएं ताकि उन पर शीघ्र काम शुरू किया जा सके एवं इन प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने से पहले सभी जनप्रतिनिधि जिसमें माननीय सांसद, विधायक आदि, स्टेकहोल्डर्स, जनपद के गणमान्य व्यक्ति, अकैडमिशियन एवं व्यापारियों से आवश्यक रूप से समन्वय बैठक कर लें ताकि सभी के सुझाव को सम्मिलित कर एक सूची तैयार की जा सके।