स्वच्छ खाना सेहत का खजाना थीम पर निकाली गयी रैली

0
76

 

 

अवधनामा संवाददाता

विधायक पडरौना व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दे रवाना किया रैली
खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
कुशीनगर। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के तत्वावधान मे विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की रैली का आयोजन किया गया।  स्वच्छ खाना आपकी सेहत का खजाना” ईट राइट फ्यूचर इज ब्राइट” थीम पर निकाली गयी रैली मे स्वास्थ्य रहने का आह्वान किया गया
रैली को मंगलवार को प्रातः साढे दस बजे सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली कलेक्ट्रेट परिसर से   छावनी पडरौना तक निकली गयी और लोगों में स्वस्थ खाने के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया। इस दौरान सहायक खाद्य आयुक्त माणिकचंद ने बताया गया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभाग की ओर से सतत प्रवर्तन कार्यवाही की जाती है । खाद्य कारोबारियों, आम जनमानस, विद्यालयों, विद्यार्थियों के बीच जन जागरूकता शिविर लगाकर उन्हें खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्हें मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के लिए घरेलू तरीके बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से जनपद के प्रमुख स्थानों पर आम जनमानस के बीच में खाद्य पदार्थों की जांच की जाती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सीओ सदर कुंदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक दीपक पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सच्चिदानंद गुप्ता, पंकज कुमार कनौजिया, अमित कुमार राणा, सतीश कुमार, पवन कुमार गोंड, कर्मचारी गणों में कलेक्ट्रेट के  कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here