निपुण भारत मिशन के तहत सीडीओ ने की समीक्षा

0
140

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। निपुण भारत मिशन के तहत टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता के प्रभावी क्रियान्वयन, मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नामांकन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन निर्माण की प्रगति, मध्यान्ह भोजन योजना, यू डाइस पर डाटा की फीडिंग व वित्तीय प्रगति पर समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में विद्यालयों में क्या कमियां हैं इसकी जानकारी देने को कहा गया। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान क्या फीडबैक मिला इसकी समीक्षा करने के उन्होंने निर्देश दिए। इस क्रम में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सीडीओ ने जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव व एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि विद्यालय जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां निरीक्षण किया जाए।  स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से स्कूली बच्चों का विवरण उपलब्ध करावे। इस क्रम में विद्यालयों में   किचन गार्डन के स्थापना हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया। सीडीओ ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के रिपोर्ट की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, आईटीआई कॉलेज के प्राध्यापक शरद चंद्र सागरवाल व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here