पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी रूचि लेना चाहिए

0
77

 

किछौछा अम्बेडकरनगर खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होता है। पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए उक्त बातें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने बसखारी में आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही चेयरमैन प्रत्यासी ने कहा कि हारने पर खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए वही मैच को सम्बोधित करते हुए युवा समाजसेवी फैजान कुरैशी ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है। और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। इस मौके पर टांडा विधानसभा से बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रहे जावेद सिद्दीकी, अर्जुन कुमार, मोहम्मद रमज़ान, मोहम्मद सुफ़ियान, मोहम्मद हैदर, उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here