अवधनामा संवाददाता
ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन ने होटल डिजायर में किया आयोजन
सोनभद्र/ब्यूरो जनपद के वयो वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को उनकी पत्रकारिता के प्रति समर्पण और उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर स्थित होटल डिजायर सभागार में ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन द्वारा ‘अपवा रत्न’ एवार्ड की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। श्री द्विवेदी को एवार्ड प्रदान करते समय समारोह में हिंदी साहित्य की प्रख्यात रचनाकार एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंचों की लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही वहीं इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी और क्राइम जासूस के संपादक हाजी सलीम हुसैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह की अध्यक्षता अवार्ड पाने वाले मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वयो वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने की और संचालन का गुरतर भार ऑल प्रेस एंड रायटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शरण मिश्र ने सफलता पूर्वक निभाया।
वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री द्विवेदी के पांच दर्शक वर्षों के सफलतम यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि देश, काल और समाज हित में आज भी वे अपनी कलम की रफ्तार को जीवंतता प्रदान कर रहे हैं। उनकी वेदाग, निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की जितनी भी सराहना की जाए कम है।
एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उनकी पत्रकारिता की लंबी एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया था किंतु श्री द्विवेदी जी अचानक अस्वस्थ हो गए जिसके कारण उन्हें दो दिन बाद समारोह पूर्वक होटल डिजायर में पत्रकारों और साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में ‘अपवा रत्न’ एवार्ड की मानद उपाधि से विभूषित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार ‘मानव’, पंकज देव पांडेय, प्रभात सिंह चंदेल, इमरान बख्शी,
आशुतोष सिंह, तारा शुक्ला, प्रशांत श्रीवास्तव, वकील खान, अशोक पाठक समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Also read