सिटी डेवलपमेंट प्लान की बैठक में उद्यमियों ने रखे सुझाव

0
228

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर का सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत नगर का समग्र विजन प्लान एवं इंटीग्रेट प्लान को तैयार करने को अधिकारियों के साथ उद्यमियों की बैठक संपन्न हुयी, जिसमें आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन में कंसलटेंट फर्म मैसर्स मैनहार्डट सिंगापुर प्रालि के अधिकारियों के साथ चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने बैठक की। बैठक में उमर खां एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सहारनपुर नगर का सिटी डेवलपमेंट प्लान के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने सहारनपुर नगर का सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में कम्पनी के अधिकारियों को जनपद सहारनपुर में फार्मा पार्क एवं टैक्सटाइल पार्क स्पेशल इकोनॉमिक जोन के अंतर्गत बनाने का सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों के लिए बाईपास के चारों ओर इंडस्ट्रीयल लैंड चिन्हित किया जाना चाहिए ताकि नये उद्योग स्थापित हो सकें। अंबाला रोड पर पिलखनी स्टेशन पर जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से एक मात्र एप्रोच रोड़ ही है। नये औद्योगिकरण हेतु इस क्षेत्र में जाने के लिए एक अलग से ओर एप्रोच मार्ग बनाया जाना अति आवश्यक हैं। पिलखनी अंबाला रोड राधा स्वामी सत्संग भवन के बायीं तरफ रजवाहे की सिंगल रोड़ का चौड़ीकरण कराया जाना और नेशनल हाईवे फोरलेन तक जोड़ना चाहिए। दिल्ली रोड पर हसनपुर चुंगी से चुनेहटी गांव तक दोनों तरफ कमर्शियल घोषित किया जाना चाहिए। मास्टर प्लान- 2031 में दिल्ली रोड बाईपास पर सड़क के किनारे इंडस्ट्रियल बेल्ट घोषित किया है वो आपने मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज के लिए घोषित किया है। बैठक के पश्चात् संस्था के पदाधिकारियों के साथ कामधेनू नगर के पीछे ट्रांसपोर्ट के साथ एरिया का भौतिक रूप से निरीक्षण करवाया गया। साथ ही देहरादून रोड पर संस्था के चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग द्वारा देहरादून रोड़ पर गांव छज्जपुरा, पाडली खुशहालपुर, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एरिया, गागलहेंडी तक भौतिक रूप से निरीक्षण करवाया गया। इसके अलावा संस्था के हरियाणा प्रभारी आरके धवन एवं अनुप खन्ना द्वारा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र का भौतिक रूप से निरीक्षण करवाया गया। बैठक में मैनहाडट प्रा.लि. के प्रतिनिधि सोमिया, लारेब अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सपरा, अरविंद खन्ना, तन्मय सचदेवा आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here